जयपुर। किशनगढ़ रेनवाल नगर पालिका क्षेत्र के रेनवाल करड रोड पर स्थित डंपिंग यार्ड में लंपी वायरस से संक्रमित मृत मवेशियों को डाला जा रहा है। जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। आक्रोशित ग्रामीणों ने रेनवाल करड मार्ग को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया । तथा रेनवाल पालिका अध्यक्ष एवं रेनवाल अधिशासी अधिकारी वर्षा चौधरी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना है कि कलेक्टर के आदेश हो कि कहीं भी पालना नहीं हो रही है। उनकी अवहेलना कर मृत मवेशियों को डंपिंग यार्ड में खुले में डाला जा रहा है। जिससे यहां के स्थानीय लोगों का जीना दुश्वार हो गया है और खाना खाना भी हराम हो गया है। ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन से स्थानीय पार्षद के इसाक तेली, मनोनीत पार्षद राजेश मनोहर मौके पर पहुंचे तो, स्थानीय ग्रामीणों ने पार्षदों को खरी-खोटी सुनाई। पार्षद इसाक तेली एवं राजेश मनोहर ने स्थानीय ग्रामीणों से समझाइश कर मामले को शांत किया और रास्ता खुलवाया तथा भविष्य में डंपिंग यार्ड में डालने पर पाबंदी लगाई।
- Advertisement -
- Advertisement -