पुलिस ने हुक्का बार और क्लबों पर की कार्रवाई, 8 बार संचालकों और तीन दर्जन युवक युवतियां गिरफ्तार

0
15
- Advertisement -

जयपुर जयपुर कमिश्नरेट क्राइम ब्रांच टीम ने जयपुर शहर में चल रहे चार बड़े हुक्का बार और क्लबो में कार्रवाई की है । पुलिस ने अशोक नगर, सिंधी कैंप, श्याम नगर और एयरपोर्ट थाना इलाके में चल रहे हुक्का बार, होटल पोलो बार इन ,क्लास हाउस बार ,डीओनो रेस्टोरेंट्स एवं चल बार और टेन -11 बार में कार्रवाई की।

रेस्टोरेंट्स कैफे की आड़ में हुक्का बार से पुलिस ने मौके से 65 हुक्के, 100 से ज्यादा पाइप, 80 से ज्यादा चिलम, 100 से ज्यादा फ्लेवर के डिब्बे, 4 डीजे सिस्टम समेत अनेक इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जप्त किए हैं। पुलिस ने पहली बार इतनी बड़ी कार्यवाही एक साथ की है। पुलिस ने इन हुक्का बार रेस्टोरेंट 8 संचालकों, 3 दर्जन से ज्यादा युवक- युवतियों को शांति भंग मैं और 70 से ज्यादा युवक-युवतियों पर कोटपा एक्ट के तहत कार्यालय की गई है। पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के निर्देशन पर एडीसीपी सुरेश चौधरी और संबंधित अधिकारियों ने यह कार्रवाई की।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here