ईआरसीपी को लेकर किसान महापंचायत के नेता जाट ने केंद्र और राज्य सरकार पर साधा निशाना

0
13
- Advertisement -

झालावाड़ (ओम प्रकाश शर्मा) किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट आज झालावाड़ के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता शैलेंद्र यादव के कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधे ।
प्रेस वार्ता के दौरान किसान नेता रामपाल जाट ने कहा कि राजस्थान नहर परियोजना राजस्थान के 13 जिलों के लिए जीवनरेखा साबित होने जा रही है, लेकिन इसे लेकर प्रदेश और केंद्र सरकार दोनों ही गंभीर नहीं है। दोनों ही सरकारों ने इस मुद्दे को फुटबॉल बना रखा है। अब वक्त आ गया है कि सरकारें इसको लेकर गंभीरता बरतें और जल्द से जल्द इस परियोजना का काम पूरा करवा कर इसे राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दे । इस दौरान उन्होंने कहा कि किसान महापंचायत ने राजस्थान के इन 13 जिलों में संकल्प महाअभियान शुरू किया है, जिसमें वे किसान पत्रकार और समाज के प्रबुद्ध जनों से मिल रहे हैं । जाट ने कहा कि सरकार ने 2017-18 के बजट में पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना और हाडोती की महत्वपूर्ण परवन सिंचाई एवं पेयजल परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने का प्रस्ताव भेज रखा है ।इसे जल्द से जल्द राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा मिलना चाहिए। इस काम में सरकारों को अडंगेबाजी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकारें अब सच को स्वीकार करें । साथ ही मध्य प्रदेश से पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के लिए एनओसी लेना भी अपेक्षित नहीं है। इस दौरान उन्होंने ईआरसीपी को लेकर भी कई जानकारियां दी, प्रेस वार्ता में रामपाल जाट के साथ कांग्रेस नेता शैलेंद्र यादव भी मौजूद रहे ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here