चंद्रशेखर आजाद को जोधपुर एयरपोर्ट से पुलिस ने लिया हिरासत में

0
13
- Advertisement -

जोधपुर। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने जोधपुर एयरपोर्ट पर पहुंचते ही हिरासत में ले लिया। चंद्रशेखर आजाद जालोर जिले के सायला के सुराणा गांव में टीचर की पिटाई से मरे बच्चे इंद्र मेघवाल के घर जाने के लिए जोधपुर पुहंचे थे। पुलिस उन्हें एयरपोर्ट से निकलकर मीडिया से बात करने के साथ ही हिरासत में ले लिया। पुलिस ने ये भी नहीं बताया कि वे चंद्रशेखर आजाद को कहां लेकर गए है। लेकिन माना जा रहा है कि पुलिस चंद्रशेखर को उन्हें सुराणा गांव जाने से रोकना चाहती है। हालांकि पुलिस सुराणा गांव से 20 किलो मीटर पहले ही चंद्रशेखर और अन्य नेताओं सामाजिक कार्यकर्ताओं के धरने- प्रदर्शन को देखते हुए खेतों में मैदान बना दिया है। यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात है। कई प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी तैनात है।

पुलिस ने तनाव टालने के लिए रोका चंद्रशेखर को

पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि इलाके में तनाव को टालने के लिए चंद्रशेखर को रोकना जरुरी है। सरकार ने मृतक बच्चे के परिजनों की लगभग सभी मांगे मान ली है। इसलिए अब वहां जाकर राजनीति करने से कोई फायदा नहीं है। हालांकि खुद चंद्रशेखर कह रहे है कि मैंं अकेला आया हूं मुझे पीड़िता परिवार से मिलना है। क्या मैं अपने ही परिवार के लोगों से नहीं मिल सकता हूं। पुलिस मुझे मेरे अपनों से मिलने से भी रोक रही है। जो सरासर गलत है।

चंद्रशेखर का गुरुवार को था सायला में शक्ति प्रदर्शन

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर के नेतृत्व में गुरुवार को हजारों की संख्या में प्रदेशभर से युवा वहां पहुंचकर सभा का आयोजन करते। मृतक बच्चे को श्रद्दाजंलि अर्पित करते। साथ ही सरकार से मृतक बच्चे के परिजनों को मुआवजा और उन्हें नौकरी देने की मांग करते । इस घटना को लेकर पूरे देशभर में दलित समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लेकिन चंद्रशेखर को अनुमति नहीं देने से लोगों में सरकार के खिलाफ आक्रोश बढ़ेगा।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here