पुष्पेंद्र भारद्वाज महिला टीम का शानदार आयोजन
मानसरोवर लहरिया आयोजन में उमड़ी महिलाओं की भीड़
रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोहा
जयपुर। सांगानेर विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार रहे वरिष्ठ नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज की महिला टीम की ओर से मानसरोवर में भव्य लहरिया उत्सव का आयोजन किया गया। लहरिया उत्सव में महिलाओं के लिए लहरिया, गेम ,डांस, लकी ड्रॉ , नृत्य, जैसे अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आयोजन टीम की सदस्य कविता सैनी ने बताया कि सावन के महीने में राजस्थानी संस्कृति की पहचान लहरिया जैसे सामाजिक कार्यक्रम और उत्सवों से ही है। महिलाओं में लहरिया पहनने का भी शौक रहता है। साथ ही यह यह महीना उमंग और उत्साह का प्रतीक भी है।लहरिया के आयोजन से आपसी मेल भावभाव भी बढ़ता है।
लहरिया फेस्टिवल के मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज और उनकी पत्नी कल्पना पुष्पेंद्र भारद्वाज थे। विशिष्ट अतिथि डॉ अजपा चौमाल, पार्षद हेमा सिंघानिया, पार्षद प्रत्याशी पिंकी यादव, मंजू लता मीणा ,सुमित्रा कुमावत व मीना शर्मा रही। कल्पना भारद्वाज ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से राजस्थान की संस्कृति की साकार होती है। इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर होता रहना चाहिए। लहरिया कार्यक्रम के माध्यम से मानसरोवर की महिलाओं में मेल मिलाप हुआ। राजस्थानी लोकगीतों पर राजस्थान की कला और संस्कृति एक मंच पर सरकार हो गई । कार्यक्रम में एंकर पूजा राजपूत ने महिलाओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। भारी बारिश के बावजूद महिलाएं राजस्थानी लोकगीतों पर थिरकते रही । महिलाओं ने इसे खूब एंजॉय किया। कार्यक्रम की संयोजक मधु सोनी, इंदु शर्मा रेखा शर्मा ,शोभना बसेरा ,उर्मिला चौधरी ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए जनसेवक पुष्पेंद्र भारद्वाज का धन्यवाद ज्ञापित किया। पुष्पेंद्र भारद्वाज ने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी महिलाओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि आप सब के सहयोग से वाकई में लहरिया पर्व आज मानसरोवर में साकार हो गया।