सुमेरपुर। (अरविंद कुमार जोशी) राजस्थान में पैर पसार रही लंपी रोग से बचाने के लिए तखतगढ़ नगर पालिका प्रशासन ने आवारा और बेसहारा पशुओं पर दवाई का छिड़काव शुरू किया है अधिशासी अधिकारी मदनलाल तेजी ने बताया कि इन दिनों लंपी बीमारी का कहर पूरे देश में है। पश्चिमी राजस्थान में इसका खासा असर है। ऐसे में सरकार के निर्देशानुसार तखतगढ़ नगरपालिका के सभी ग्रामीण इलाकों में बेसहारा पशुओं पर दवाई का छिड़काव किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दवाई का छिड़काव नगर की गौशालाओं में भी किया जा रहा है । उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि पाली जिले में गोधन पर भयंकर बीमारी का कहर आ गया है । ऐसे में कोई भी नगरवासी गौ माता को खुले में नई छोड़ें ,एवं घर पर ही बांधकर रखें । किसी भी गोवंश में लंपी बीमारी के लक्षण दिखाई दे तो तुरंत पशु चिकित्सालय और नगर पालिका प्रशासन से संपर्क करें । जिससे बीमारी पर काबू पाया जा सकता है। तेजी ने कहा कि बेजुबान प्राणी पर आए कुदरती कहर से बचाव के लिए गो भक्तों को भी आगे आकर सहयोग करना होगा । पालिका कर्मचारी मुकेश माली के नेतृत्व में दमकल कर्मचारियों ने नगर के विभिन्न गलियों चौराहों में घूम-घूम कर आवारा पशुओं पर दवाई का छिड़काव किया गया। इस मौके पर गौ भक्त राम सिंह कामबावत, आकाश त्रिवेदी ,सूरज चौधरी, किशोर परमार ,मांगीलाल मीणा समेत नगरपालिका का स्टाफ मौजूद रहा।
- Advertisement -
- Advertisement -