आज शिविर में 30 पट्टे बांटे गए
पट्टे मिलते ही लाभार्थियों के खिले चेहरे
तखतगढ़ । (अरविंद कुमार जोशी) राजस्थान सरकार और खासतौर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की महत्वाकांक्षी योजना है कि प्रशासन शहरों के संग अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों को पट्टे दिए जाएं । राज्य सरकार के निर्देश पर 15 जुलाई से प्रशासन शहरों के संग अभियान फिर से शुरू हुआ है । तखतगढ़ नगर पालिका की ओर से वार्ड संख्या 7 में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत व अधिशासी अधिकारी मदनलाल तेजी पार्षद सुरेश सोलंकी की अध्यक्षता में हुआ गुरुवार को शिविर का आयोजन किया गया। जोधपुर संभाग सिविल प्रभारी निरंजन प्रकाश शर्मा ने भी शिविर का निरीक्षण किया ।निरीक्षण कर शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं शिविर में उपस्थित कार्मिकों से प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली। इससे पूर्व जोधपुर संभाग प्रभारी का माला व साफा पहनाकर पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी ने स्वागत किया । इस दौरान प्रभारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि तखतगढ़ नगर पालिका प्रशासन शहरों के संग अभियान में अच्छा काम कर रहा है । सरकार का निर्देश है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को पट्टे दिए जाएं। आज तखतगढ़ पालिका की ओर से 30 पट्टी शिविर में वितरित किए गए। यह पट्टे पालिका अध्यक्ष रांकावत अधिशासी अधिकारी मदन लाल तेजी और पार्षद सुरेश सोलंकी ने वितरित किए । मदनलाल तेजी ने बताया कि नगरपालिका अब तक 1200 पट्टे वितरण कर चुकी है। शिविर में ज्यादा से ज्यादा लोगों को पट्टे बना कर दिया जाना लक्ष्य रखा गया है । उन्होंने आम जनता से ज्यादा से ज्यादा अपने लंबित प्रकरणों का निस्तारण कराने की अपील की है।राज्य सरकार की ओर से दी गई गाइडलाइन के अनुसार शिविरों में कई तरह की छूट का फायदा उठाएं। इस मौके पर पार्षद देवाराम चौधरी, पार्षद राजेश कुमावत,पार्षद प्रतिनिधि भैराराम मीणा, पार्षद प्रतिनिधि शेषमल कुमावत ,नगर पालिका कर्मचारी और स्थानीय लोग मौजूद थे ।