जयपुर। जयपुर ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन ,विश्वकर्मा ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन , और राजस्थान ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने राजस्थान सरकार के बसों में माल ढोने की अनुमति देने के विरोध में 6 अगस्त को हड़ताल का आह्वान किया है । जयपुर ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश जैन, विश्वकर्मा ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश चौधरी, परचून यूनियन के अध्यक्ष रामअवतार मोर और प्रवक्ता राजीव त्रेहन ने एक साझा बयान जारी कर कहां कि कल सभी ट्रक ऑपरेटर्स अपना काम बंद रखेंगे और सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करेंगे। तीनों नेताओं ने कहा कि राजस्थान सरकार को बार-बार ज्ञापन देने के बावजूद परिवहन मंत्री और परिवहन सचिव ट्रक ऑपरेटर्स की समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। ऐसे में शनिवार के दिन सभी ट्रक ऑपरेटर 1 दिन की सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे । फिर भी मांगे नहीं मानी जाती है तो रविवार को सामूहिक रुप से बैठक कर आगे की रणनीति तय करेंगे। त्रेहन ने कहा कि सरकार की इस नीति से राजस्थान सरकार को करोड़ों के राजस्व का नुकसान होगा । वही राजस्थान के ट्रक ऑपरेटर्स का व्यवसाय चौपट हो जाएगा । ऐसे में सरकार को अपने इस नियम में बदलाव करना चाहिए। कल सभी अपने ट्रकों को बंद रखेंगे और विश्वकर्मा, संसार चंद्र रोड और ट्रांसपोर्ट नगर में सांकेतिक रूप से काम बंद रखकर धरना भी देंगे।
- Advertisement -
- Advertisement -