विश्वकर्मा ट्रक यूनियन ने भी किया हड़ताल का समर्थन

0
- Advertisement -

जयपुर। जयपुर ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन के आह्वान पर विश्वकर्मा ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने भी 6 अगस्त को सांकेतिक हड़ताल पर जाने का समर्थन किया है । यूनियन के अध्यक्ष जगदीश चौधरी ने बताया कि राजस्थान सरकार की एक आदेश से ट्रक ऑपरेटर का धंधा चौपट हो जाएगा। इसीलिए सब ट्रक ऑपरेटर्स मिलकर सरकार के निर्णय का विरोध करेंगे और सरकार से बसों को दिए गए माल परिवहन के अनुमति को रद्द करने तक लड़ाई जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी बैठक करके जयपुर ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन के साथ साथ शनिवार को हड़ताल पर जाने का निर्णय किया है। इसके बाद यदि सरकार नहीं सुनती है तो रविवार को प्रदेश ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन के साथ बैठक करके इस पर अगली रणनीति तय की जाएगी। जो भी ट्रक ऑपरेटर्स यूनियन निर्णय करेगी हम उसके साथ हैं । इसके साथ ही विश्वकर्मा एसोसिएशन के अध्यक्ष के जगदीश चौधरी ने कहा कि सरकार के इस निर्णय से बसों में जहां माल ढोने से शहर की सड़कों की हालत खराब होगी । वहीं यातायात भी बाधित होगा और सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ेगा ।क्योंकि लोग बस ऐसे ही से ही माल का परिवहन करेंगे इससे सरकार को भी सबसे ज्यादा राजस्व का नुकसान होगा।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here