बुढ़ापे में शादी करना पड़ा महंगा , वृद्धा नगदी और जेवरात लेकर फरार

0
- Advertisement -

जयपुर । राजधानी जयपुर में 73 वर्षीय बुजुर्गों को 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला से पुनर्विवाह करना महंगा पड़ गया। शादी के कुछ महीनों बाद ही बुजुर्ग महिला वृद्ध के 50 हजार की नकदी और जेवर लेकर फरार हो गई। भागने से पहले भी बुजुर्ग महिला ने अपने पति का जमकर शोषण किया और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, उसको उसके परिवार से दूर कर दिया।

पहली पत्नी की मौत के बाद की दूसरी शादी

रामधन ने बताया कि जब उसने अपनी पत्नी को फोन पर बात कर बुलाने का आग्रह किया तो महिला ने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी की 1 साल पहले मौत हो गई थी। उसके बाद उन्होंने पिछले साल दिसंबर में दूसरी शादी कर ली। जिस महिला से दूसरी शादी की उसका नाम सुमन है और उसके पहले पति की मृत्यु हो चुकी है। रामधन ने पुलिस को बताया कि उसके दो बेटे हैं एक विदेश में और दूसरा दिल्ली में काम करता है । बहू और 7 साल की पोती ही घर में है। सब शादी के बाद सब खुश थे I लेकिन 5 दिन बाद ही महिला ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया। बुजुर्ग ने पुलिस को बताया कि महिला ने पहले तो 10 हजार रुपये पॉकेट मनी मांगी, फ्लैट नाम कराने और मौजूदा मकान में हिस्सा खुद के नाम करने के साथ-साथ जेवरात और पैसे मांगे । ईश्वर ने कहा कि सब कुछ हो जाएगा अभी थोड़ा इंतजार करो इस बीच एक दिन महिला ने मौका पाकर अलमारी में बगैर बताए डेढ़ लाख रुपए निकाल लिए। इतना ही नहीं एक दिन उसने आधी रात को 2:30 बजे जगाया और कहा कि अगर संपत्ति मेरे नाम नहीं की तो दूध में जहर मिला दूंगी और सबकी जान ले लूंगी। उसके बाद कई दिनों तक यही चलता रहा एफ आईआर दर्ज कराने की कोशिश की तो पुलिस वालों ने भगा दिया।

छुआछूत भी करने लगी

बुजुर्ग रामधन ने बताया कि शादी से पूर्व उसने महिला को बता दिया था कि वह अनुसूचित जाति वर्ग से है। इस पर महिला ने कहा था कि उसे कोई एतराज नहीं है ।वह जाति में भरोसा नहीं करती है और उच्च जाति के होने के बावजूद वह उनके साथ रहने को तैयार है। कुछ दिनों तो सही रहा लेकिन लगभग 1 महीने बाद ही उसने साफ तौर पर कहा कि वह ऊंची जाति की है इसलिए उसके लिए अलग से बाथरूम बनवाओ,अलग से रसोई बनवाओ और तुम एससी के हो इसलिए तो दूर रहा करो I बुजुर्ग ने ने ऐसा ही किया उसके लिए अलग से बाथरूम भी बनवाया, अलग से रसोई भी बनाई। बुजुर्ग को उम्मीद थी कि कुछ दिनों बाद में मामला ठीक हो जाएगा। लेकिन शादी के 3 महीने बाद ही महिला घर से ₹50000 की नकदी और जेवर लेकर चली गई। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर अब जाकर मामला दर्ज किया है। बुजुर्ग को उम्मीद है कि उसे उसे न्याय मिलेगा।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here