जयपुर । राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने एक बार फिर राजस्थान में हो रही भर्ती परीक्षाओं में धांधली का मुद्दा उठाया है। मीणा ने परीक्षाओं में धांधली की सीबीआई जांच की मांग की है। मीणा ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लगातार इस बात की मांग कर रहा हूं कि इसमें जब तक बड़े मगरमच्छ पर कार्यवाही नहीं होगी ,जिन्होंने नकल माफियाओं को संरक्षण दे रखा है । तब तक परीक्षाएं पारदर्शी नहीं हो सकती है। क्योंकि कुछ लोग सरकार में शामिल हैं। उनके रहते युवाओं के सपने चकनाचूर हो रहे हैं। आपको बता दें कि आज ही शिवदासपुरा थाना पुलिस एमटीएस परीक्षा में फर्जीवाड़ा कर डमी कैंडिडेट से परीक्षा दिलाने का आरोप में महुआ से विधायक ओम प्रकाश हुडला के छोटे भाई हरिओम मीणा को गिरफ्तार किया था । हुडला सरकार समर्थक विधायक का सगा भाई है। विधायक पर पूर्व में भी नौकरी का झांसा देकर ठगी करने के मुकदमे दर्ज हुए हैं। इससे साफ है कि विधायक को कहीं ना कहीं संरक्षण है और विधायक खुद इस तरह के माफिया को तड़ पनपाने में मास्टरमाइंड है।
- Advertisement -
- Advertisement -