बांसवाड़ा। भाजपा भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया जनजाति समाज के साथ मां त्रिपुरा सुंदरी से बेणेश्वर धाम तक जनजाति समाज द्वारा निकाली गई पदयात्रा में शामिल हुए । करीब 41 किलोमीटर लंबी वागड़ जनजाति गौरव पदयात्रा आज बेणेश्वर धाम पहुंचकर सम्पन्न हुई। वागड़ जनजाति गौरव पदयात्रा में डॉक्टर सतीश पूनिया पैदल चले और बेणेश्वर धाम में धोक लगाकर पूजा अर्चना कर यात्रा संपन्न की ।
आपको बता दें कि सतीश पूनिया ने 24 जुलाई को सुबह 9:00 बजे मां त्रिपुरा सुंदरी के दर्शन कर जनजाति समाज के साथ गौरव पथ यात्रा आरंभ की थी, उसका रास्ते में आज बेणेश्वर धाम पहुंचने तक जगह-जगह पर लोगों ने भव्य स्वागत किया। गौरव पथ यात्रा के दूसरे दिन बांसवाड़ा जिले के घाटोल विधानसभा क्षेत्र के भूवासा गांव में जनजाति समाज के कांजी कटारा भील के घर डॉक्टर सतीश पूनिया ने जनजाति समाज के लोगों के साथ द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण समारोह देखा। वही घाटोल विधानसभा क्षेत्र में डॉक्टर पूनिया का जनजाति समाज ने पारंपरिक संस्कृति एवं लोक नृत्य पर भव्य स्वागत किया। पुनिया के साथ पदयात्रा के दौरान प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा, प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज मीणा, विधायक गोपीचंद मीणा ,हरेंद्र निनामा, कैलाश मीणा ,जिलाध्यक्ष डूंगरपुर, जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह, एसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मीणा, धन सिंह रावत ,विधायक समाराम गरासिया, अमृत लाल मीणा ,नगर परिषद सभापति अमृतलाल कलासुआ, हकरू मईडा मौजूद रहे।