जयपुर । उदयपुर में कन्हैया लाल साहू की हत्या के विरोध में गुरुवार को जयपुर बंद रहेगा । जयपुर बंद का आह्वान जयपुर के सर्व समाज और सभी हिंदू संगठनों ने किया है ।भारतीय जनता पार्टी ने भी बंद को समर्थन दिया है । इसके साथ ही कई व्यापार मंडलों ने भी बंद को समर्थन दिया है । हालांकि इस बंद का आह्वान भाजपा ने ही किया है। लेकिन नाम सर्व समाज का दिया गया है । भाजपा के नेता खुद ही व्यापार मंडलों के अध्यक्षों को फोन कर कर समर्थन मांग रहे हैं और व्यापार मंडल वाले पशोपेश में हैं कि आखिर में इस पर क्या निर्णय करें । लेकिन जयपुर बंद को सफल बनाने के लिए भाजपा ,वीएचपी ,बजरंग दल के साथ- प्रमुख व्यापार मंडलों ,ने भी अपील कर बन्द को सफल बनाने का आह्वान किया गया है ।
बताया जा रहा है कि यदि कल जयपुर में सफल रहा तो भारतीय जनता पार्टी 3 जुलाई को जयपुर में विशालकाय रैली का आयोजन कर सकती है। कल का बंद जनता की नब्ज टटोलने का है, कि आखिरकार इतने बड़े बन्द के आह्वान के बाद किस तरह लोगों की भावनाएं भड़काने काम करते हैं