पटियाला। पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री, पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू उर्फ गुरु को रोडवेज के एक पुराने मामले में कोर्ट ने जेल भेज दिया है। प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने पटियाला कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। कौशल्या देवी अस्पताल से वे निकल चुके हैं । बताया जा रहा है कि सिद्धू को पटियाला सेंट्रल जेल में ले जाया गया है। यह वही जेल है जहां सिद्धू के कट्टर विरोधी, विक्रम मजीठिया ड्रग्स केस में बंद है । हालांकि सिंधु कैदी है और मजीठिया अभी हवालाती है।
सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली। सरेंडर के दौरान सिद्दू ने किसी ने कोई बात नहीं की। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को क्यूरेटिव पिटिशन तत्काल सुनने से इनकार कर दिया। सिद्धू के वकीलों की उम्मीद थी कि दोपहर बाद फिर सुप्रीम कोर्ट के आगे अर्जेंट सुनवाई की मांग करेंगे । सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई नहीं हुई। सिद्दू अगर सरेंडर नहीं करते तो पंजाब पुलिस उन्हें गिरफ्तार करती।