जयपुर ।एसीबी ने कोटा तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रामावतार गुप्ता को जयपुर एमएनआईटी के गेस्ट हाउस से ₹500000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। कोटा में तैनात वीसी रामअवतार के भ्रष्टाचार का चिट्ठा भी इसके साथ ही खोलना शुरू कर दिया है। उनके गेस्ट हाउस की तलाशी में भी ₹21लाख रुपये की नकदी भी मिली है।
एसीबी के डीजी बीएल सोनी ने बताया कि परिवादी ने एसीबी को हेल्पलाइन पर शिकायत दी थी कि उसकी प्राइवेट यूनिवर्सिटी में सीटें बढ़ाने के लिए भी वीसी ने ₹10लाख की रिश्वत मांगी है, जिसके बाद एक गेस्ट हाउस में गुप्ता को ट्रेप किया गया। जिसमें आरोपी ₹500000 की रिश्वत ले रहा था। कार्यवाही में गेस्ट हाउस मैं 21 लाख रुपए और तलाशी मिले ।इसका मतलब अन्य दूसरे लोगों से भी गुप्ता ने रिश्वत ली होगी। एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि एसीबी जयपुर और कोटा की टीमें आरोपी के जयपुर और कोटा के स्थानों पर सर्चिंग कर रही है ।
कांस्टेबल जगदीश चंद्र मीना 1 लाख रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
इसी तरह दौसा जिले में नागंल राजावतान में एक पुलिसकर्मी जगदीश चंद्र मीणा को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। ये राशी मीणा ने किसी मामले में FR लगाने के लिए ली थी रिश्वत।