बीजेपी बोर्ड का पता लगते ही बीजेपी नेता आए बैकफुट पर
कांग्रेस विधायक जौहरी लाल मीणा बोले बीजेपी को वोट देने का नतीजा
34 में से 33 बीजेपी विधायकों के बोर्ड का फैसला पड़ा भारी
जयपुर। राजस्थान के अलवर जिले के राजगढ़ कस्बे में नगरपालिका इन दिनों अतिक्रमण हटाने का काम कर रही है। सराय गोल चक्कर में सड़क चौड़ी करने के दौरान अतिक्रमण हटाने पर विवाद खड़ा हो गया। रास्ते में आए 300 साल पुराने मंदिर पर भी बुलडोजर चला दिया गया। उस समय मंदिर में शिव पंचायत की मूर्तियां मौजूद थी हालांकि मंदिर में लंबे समय से पूजा नहीं हो रही थी। लेकिन मंदिर तोड़ने की निंदा हो रही है। जैसे ही इस बात की जानकारी बीजेपी नेताओं को लगी गहलोत सरकार को कटघरे में खड़ा करना शुरू कर दिया। जयपुर से लेकर दिल्ली तक सोशल मीडिया पर कांग्रेस सरकार के खिलाफ लगातार प्रहार किये। लेकिन जैसे ही पता लगा यह कार्यवाही कांग्रेस सरकार नहीं बीजेपी के नगर पालिका बोर्ड ने की है और वह भी बहुमत के साथ की है तो बीजेपी नेता बैकफुट पर आ गए। जो नेता कांग्रेस पार्टी के खिलाफ टीवी चैनलों में हल्ला मचा रहे थे अब वे बगलें देखने लगे और उनका मंदिर तोड़ने का विरोध ढीला पड़ता नजर आया इसके बाद कांग्रेस पार्टी के नेता बीजेपी करते नजर आए भाजपा का कब्जा है और उन्होंने ने ही मंदिर तोड़ा है।
बीजेपी बोर्ड ने तोड़ा मंदिर
प्रशासन का कहना है कि मंदिर मास्टर प्लान मैं आ रहा था। पिछले लंबे समय से यहां पर अतिक्रमण ज्यादा हो गया था। राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार यहां करीब 60 फीट चौड़ा रास्ता था जिसे दुकानदारों ने अतिक्रमण करके 25 फ़ीट से भी कम छोड़ा था। रास्ता जाम रहता था जिसके कारण लगातार प्रशासन से इस बात की भी मांग की जा रही थी की इसे चौड़ा किया जाए। इसस पर नगर पालिका राजगढ़ ने जेसीबी से रास्ते को चौड़ा किया और जो भी इस जद में आया उनको ध्वस्त कर दिया गया।
किरोड़ी लाल मीणा बोले बीजेपी बोर्ड से हुई गलती
राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने भी इस घटना की निंदा की मीणा ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई निंदनीय है भाजपा भाजपा बोर्ड से गलती हुई है मंदिर नहीं छोड़ा जाना चाहिए था बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का कहना है कि 300 साल पुराना मंदिर अतिक्रमण कैसे हो सकता है। भाजपा अपनी टीम मौके पर भेजकर 3 दिन में रिपोर्ट देगी । हालांकि उसके लिए भी सतीश पूनिया ने कांग्रेस पार्टी की सरकार को ही दोषी ठहराया है कि नगर पालिका बोर्ड फैसला कर भी लें तो प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित कौन करता है ?
डोटासरा ने किया पलटवार
दूसरी ओर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस मसले पर बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगाया। 2018 में भाजपा मंडल अध्यक्ष ने कलेक्टर को चिट्ठी लिखकर बाजार से अतिक्रमण हटाने की बात राजगढ़ में बीजेपी का बोर्ड है । जिसके अध्यक्ष सतीश गुहारिया है। बोर्ड बैठक में अतिक्रमण हटाने का प्रस्ताव पास किया गया। उसके बाद यह कदम उठाया गया है ,कांग्रेस की सरकार में मंदिरों के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की जाती यह बीजेपी का एजेंडा है।