जयपुर । पूर्व डीजीपी नवदीप सिंह को पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने बताया कि उनके रिश्तेदार में घर में जबरन घुसकर बदसलूकी करने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए वैशाली नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नवदीप सिंह को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है ।आपको बता दें कि नवदीप सिंह कांग्रेस की पूर्व विधायक परमनवदीप के पति भी है।
पुलिस के अनुसार पूर्व में भी नवदीप सिंह और उनकी पत्नी परमजीत कौर पर उनके साले मुख्तार सिंह सिद्धू ने 20-25 हथियारबंद गुंडों के साथ फार्म हाउस में घुसकर जमकर तोड़फोड़ करने और सुरक्षा गार्ड को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस मामले में थाना प्रभारी पूजा पूनिया जांच कर रही है।
सुरजीत फार्म हाउस का है मामला
सामोद के जटा वाली गांव में सुरजीत फार्म हाउस है ।फार्म हाउस को कई सालों से पारिवारिक विवाद चल रहा है। सुरजीत परम नवदीप सिंह के पिता है और उनके नाम से ही फार्महॉउस है। उसे पूर्व डीजीपी नवदीप सिंह की पत्नी परम नवदीप सिंह और उनके भाई मुख्तार के बीच मालिकाना हक को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है।