उत्तरप्रदेश। कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर बहुजन समाज पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। वे बोले बहुजन पार्टी तो गई। अब वो बीजेपी की बी टीम हो गई है। इसलिए बीएसपी के नेता बीजेपी के खिलाफ कुछ नहीं बोलते । एक बारगी तो वे मंच से बसपा का नाम तक भूल गए। कार्यकर्ताओं से पूछा सपा से पहले कौनसी पार्टी का शासन था। लोगों ने कहा बसपा । तब बोले बसपा तो गई। खत्म हो गई बीएसपी। अब बसपा बीजेपी की बी टीम हो गई। राहुल का ये बयान चौकाने वाला है। वे जिस बीएसपी को यूपी में खत्म पार्टी बता रहे है बसपा नेताओं का कहना है कि कांग्रेस पार्टी से ज्यादा वोट लेकर आएगी। बसपा सुप्रीमों का सरकार बनाने का दावा है। उनका कहना था कि हम किसी भी पार्टी या नेता के खिलाफ आरोप- प्रत्यारोप में भरोसा नहीं करते हम अपना काम करते है। हमारी कैडर बेस पार्टी है। कांग्रेस वाले कह रहे है बसपा खत्म हो गई। बीजेपी की बी टीम हो गई। इसका पता उन्हें 10 मार्च को लगेगा। जब लोग परिणाम देखेंगे।
बीएसपी बीजेपी की बी टीम हो गई- राहुल
- Advertisement -
- Advertisement -