मुंबई। यूक्रेन के रोमानिया के बूखापेस्ट से एयर इंडिया की फ्लाइट से 219 छात्रों का दल पहुंचा। मुंबई एयरपोर्ट पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सभी छात्रों की अगुवानी की। गोयल ने छात्रों से जानकारी ली की उन्हें किसी तरह की कोई तकलीफ तो नहीं हुई। इस पर सभी छात्रों ने संतोष जताया। लेकिन छात्रों ने वहां फंसे अन्य हजारों छात्रों को भी स्वदेश लाने की अपील की। मुंबई नगर पालिका ने भी छात्रों के ठहरने का इंतजाम किया है।
वहीं राजस्थान सरकार की ओर से फ्लाइट से आने वाले छात्रों को रिसिव करने के लिए राजस्थान फाउंडेशन के अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। आपको बता दे कि भारतीय छात्रों की वापसी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रुस के राष्ट्रपति पुतिन से भी वार्ता की थी। भारतीय दूतावास लगातार वहां वतन वापसी के लिए प्रयासरत था। कुछ छात्रों के अभिभावक मुंबई एयरपोर्ट पर उन्हें लेने पहुंचे। अधिकांश स्टूडेंट एमबीबीएस के है। जो वहां रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे है। स्टूडेंटस ने मंत्री के साथ सेल्फी भी ली। अभिभावकों ने भी सरकार के प्रयास की सराहना की।