यूक्रेन से लौटने वाले छात्रों और नागरिकों को ,निःशुल्क घर तक पहुंचाने, ठहरने, खाने का गहलोत सरकार ने किया इंतजाम

0
- Advertisement -

जयपुर। यूक्रेन से लौटने वाले राजस्थानी छात्रों और नागरिकों के घर तक पहुंचाने यूक्रेन से लौटने पर दिल्ली और मुंबई में होटल में ठहराने खाने और घर तक निशुल्क पहुंचाने की राजस्थान सरकार ने की है । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यूक्रेन में रूस के हमले के बाद आए संकट को देखते हुए राजस्थान के नागरिकों और स्टूडेंट की वापसी के लिए विदेश मंत्रालय से संपर्क साध कर इंतजाम किए हैं। इसके साथ ही राजस्थान फाउंडेशन के चेयरमैन धीरज श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी बना कर जिम्मेदारी सौपी है । बीती रात 23 स्टूडेंट यूक्रेन के रोमानिया से भारत लौटे । जिनमें से 9 स्टूडेंट्स मुंबई एयरपोर्ट पर उतरे और 14 छात्र दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे। दिल्ली और मुंबई स्टूडेंट्स की रात में होटल में ठहरने और सुबह सरकार की तरफ से उन्हें उनकी घर तक छोड़ने की व्यवस्था राजस्थान सरकार की ओर से निशुल्क की गई है।

हेल्प डेस्क

सरकार के निर्देश पर मुंबई

दिल्ली और जयपुर एयरपोर्ट पर हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है जहां से राजस्थान के यूक्रेन से आने वाले नागरिकों और छात्रों की मदद की जाएगी

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here