दातांरामगढ़ बोरवेल में फंसे बच्चे का रेस्क्यू जारी

0
- Advertisement -

सीकर। दातांरामगढ़ इलाके में बिजारणिया कृषि फार्म के पास बने बोरवेल में खेलते- खेलते 4 साल का मासूम गुड़्डू गिर गया। बच्चे को बचाने का प्रयास जारी है। एसडीआरएफ , जिला प्रशासन, जिला प्रशासन, सैना के जवान, पुलिस के अधिकारी, जवान मौके पर है। बच्चे को सुरक्षित निकालने का प्रयास जारी है। बच्चे से लगातार बातचीत भी हो रही है। बच्चे तक ऑक्सीजन, हवा, पानी बिस्कुट पहुंचाए जा रहे है। साथ ही बोरवेल के पास में एक कुई खोदी जा रही है। जिससे बोरवेल के बराबर खोदकर बोरवेल काटकर बच्चे को बचाया जा सके। बच्चे को निकालने के लिए प्रशासन का दूसरा प्रयास भी जारी है । लेकिन बच्चा खड़ा नहीं हो रहा है जिसके चलते बच्चे को जुगाड़ बिलाई के माध्यम से ऊपर निकालने में परेशानी आ रही है। बच्चे की हरकतों को सीसीटीवी के माध्यम से लगातार मॅानिटरिंग किया जा रहा है।

- Advertisement -
Previous articleलिवइन में युवक ने की युवती की हत्या, फरार
Next articleगुड्डू को बोरवेल से निकाला सकुशल
loktodaynews
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here