गहलोत ने दिए प्रदेश में कृषि भूमि नीलामी रोकने के निर्देश

0
- Advertisement -

राज्यपाल ने अटकाया बिल

प्रदेशभर में कृषि भूमि नीलामी रोकने के दिए निर्देश

जयपुर। राजस्थान में कई स्थानों पर केंद्रीय बैंकों के किसानों की जमीन नीलामी को लेकर राजनीति गरमा गई है । किसान नेता राकेश टिकैत ने भी इस मामले को जोरदार तरीके से उठाया है और डॉक्टर किरोड़ लाल मीणा ने भी इस मामले में जयपुर में दंडवत प्रदर्शन कर गिरफ्तारियां दी है । मीणा ने अधिकारियों से मुलाकात की है ।

गहलोत ने नीलामी रोकने के दिए निर्देश

इन सबके बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में किसानों की कृषि भूमि कुर्क कर रहे हैं बैंकों की कार्रवाई पर रोक लगाने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में रिजर्व बैंक के नियंत्रण में आने वाले व्यवसायिक बैंकों द्वारा किसानों के ऋण नहीं चुका पाने के कारण रोड़ा एक्ट के तहत भूमि की नीलामी की कार्रवाई की जा रही है। राज्य सरकार ने अधिकारियों को इसे रोकने के निर्देश दिए हैं । राज्य सरकार ने सहकारी बैंकों के ऋण माफ किए हैं । भारत सरकार से आग्रह किया कि कमर्शियल बैंकों से वन टाइम सेटलमेंट कर किसानों के ऋण माफ करें । राज्य सरकार भी इसमें हिस्सा वहन करने को तैयार है । गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार ने 5 एकड़ कृषि भूमि वाले किसानों की जमीन नीलाम होने से रोकने निर्णय लिया है। गहलोत ने कहा कि लेना विधानसभा में बिल पास किया था । परंतु अभी तक राज्यपाल महोदय की अनुमति नहीं मिलने के कारण यह कानून नहीं बन सका है। मुझे दुख है कि इस कानून के नहीं बनने के कारण ऐसी स्थिति सामने आई है । जल्दी ही इस बिल को राज्यपाल की अनुमति मिलेगी जिससे आगे ऐसे नीलामी की नौबत नहीं आएगी।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here