किरोड़ी मीणा ने समर्थकों सहित दी गिरफ्तारी

0
- Advertisement -

जयपुर। बीजेपी सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने राजस्थान सरकार के खिलाफ कर्ज माफी का आरोप लगाते हुए जयपुर में कुछ किसानों के साथ प्रदर्शन किया और दंडवत प्रदर्शन के बाद गिरफ्तारियां दी।

डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने आरोप लगाया कि प्रदेश में किसानों की जमीन नीलाम की जा रही है जबकि सरकार ने कर्ज माफी की बात कर रही है । कर्ज माफ नहीं होने के कारण किसानों की जमीन नीलाम होने के कगार पर है ।कई किसानों को बैंकों के नोटिस आ चुके हैं। सरकार किसानों की जमीन की नीलामी पर तुरंत रोक लगाएं। डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने कहां की किसानों पर आर्थिक संकट आ गया है । दौसा में 800 से 1000 किसान, सवाई माधोपुर में 600 किसान ,करौली में 800 किसान ,प्रदेश के कई इलाकों में किसानों को जमीन कुर्क करने के नोटिस चस्पा कर दिए गए । थानागाजी में किसानों की जमीन नीलाम कर दी गई है। किसानों की जमीन नीलाम की जा रही है । यह सरकारी बैंक और भूमि विकास बैंकों से लिए गए कर्ज थे मोटे अनुमान के अनुसार किसानों को 10000 करोड़ के है। सरकार ने 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ करने की बात कही थी लेकिन केंद्रीय बैंकों की कर्ज माफी नहीं होने के कारण किसान मरनेकी कगार पर है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here