सागर फाउंडेशन ने गरीबों को बांटे स्वेटर

0
- Advertisement -

जयपुर । सागर फाउंडेशन ने जयपुर शहर की तेरी कच्ची बस्तियों में गरीब बच्चों और महिलाओं को स्वेटर वितरित किए । फाउंडेशन की संयोजक गोमा सागर ने आगरा रोड स्थित जेडीए कॉलोनी ,पालड़ी मीणा, डी ब्लॉक मैं गरीब बच्चों और गरीब महिलाओं में को स्वेटर और गर्म वस्त्र वितरित किये।

बगरू विधानसभा स्थित जगतपुरा वार्ड 123 में भी बच्चों को बिस्किट और स्वेटर वितरण किए गए। इस दौरान फाउंडेशन के उपाध्यक्ष गिरधारी बेदी और अब्दुल खान का विशेष सहयोग रहा । वार्ड की पार्षद रामकिशोर सोयल, माधुरी कुमारी, जाहिदा बानो , रफीका बेगम, देशराज सारवन ,मुकेश आदि मौजूद रहे। गोमा सागर ने बताया कि आज करीब 500 बच्चों और महिलाओं को स्वेटर बिस्किट का वितरण किया गया

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here