भीलवाड़ा। ब्राह्मण समाज के युवाओं को खेलकूद से जोड़ने के लिए भीलवाड़ा के मोदी ग्राउंड में आज से ब्राह्मण महासभा की ओर से ब्राह्मण प्रीमियर क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ । प्रतियोगिता का शुभारंभ शहर के विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने दीप प्रज्वलन कर किया । इस दौरान विधायक अवस्थी और नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ने क्रिकेट भी खेला। प्रतियोगिता में 10 टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता के आयोजक हेमेंद्र शर्मा ने बताया कि बच्चों में खेल के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए ब्राह्मण प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है ।प्रतियोगिता का समापन 26 दिसंबर को होगा। प्रतियोगिता में प्रथम रहने वाली टीम को ₹71000 , द्वितीय को 51000 ओर तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को ₹31000 का पारितोषिक दिया जाएगा। इसके साथ ही मैन ऑफ द मैच ,मैन आफ द टूर्नामेंट और मैन ऑफ द सीरीज का भी सांत्वना पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता में केवल ब्राह्मण समाज के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे।
- Advertisement -
- Advertisement -