जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति में राजस्थान सरकार के खिलाफ जारी किए गए ब्लैक पेपर को झूठ का पुलिंदा करार दिया है । गहलोत ने जारी एक बयान में कहा कि कांग्रेस पार्टी 2018 के बाद अब तक हुए 8 विधानसभा उपचुनाव में से 6 उपचुनाव जीत चुकी है। जिससे साफ जाहिर है कि प्रदेश की जनता ने राजस्थान सरकार की नीतियों और कार्यों पर मोहर लगाई है । इसके बावजूद भारतीय जनता पार्टी के नेता अपने आप को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बताती है उनके नेताओं की विधानसभा उपचुनाव में जमानत तक जब्त हुई है । 2 सीटों पर उम्मीदवार तीसरे और चौथे नंबर पर रहे हैं। अपनी हार की बौखलाहट छुपाने के लिए बीजेपी कार्यसमिति में इस तरह का प्रस्ताव पारित कर अपनी बौखलाहट को छुपाने का प्रयास कर रहे हैं ,और इनके झूठ के पुलिन्दे पर कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मोहर लगा देंगे।
सीएम गहलोत में किसानों गहलोत में बीजेपी कार्यसमिति में पारित ब्लैक पेपर में वर्णित किसानों की कर्ज माफी, किसान ऊर्जा मित्र कोविड-19 प्रबंधन और बेरोजगारों को लेकर जारी आंकड़ों को बेबुनियाद और निराधार बताया है । गहलोत ने कहा कि जो आंकड़े जारी किए जा रहे हैं वे तथ्यों से परे है ।बीजेपी के नेता खास तौर पर प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री कोरी वाहवाही लूटने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री को भी झूठे आंकड़े और झूठे आरोप लगाकर गुमराह करने जा रहे हैं ।