भाजपा ने गहलोत सरकार के खिलाफ जारी किया ब्लैक पेपर

0
- Advertisement -

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में बीजेपी नेताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ ब्लैक पेपर जारी किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने राज्य सरकार को किसान विरोधी, युवा विरोधी, दलित विरोधी करार दिया। कहा कि राजस्थान में महिला अत्याचार बढ़ गए हैं। कोई भी वर्ग खुश नहीं है।

अमित शाह कल करेंगें कार्यसमिति को संबोधित

डॉ. सतीश पूनियां ने प्रदेश कार्यसमिति बैठक के उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि 2 दिवसीय कार्यसमिति में 6 सत्र आयोजित होंगे। 5 दिसंबर को केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह प्रदेश कार्यसमिति बैठक के समापन सत्र को संबोधित करेंगे और इसके बाद 10 हजार जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन को संबोधित कर हम सभी को मार्गदर्शन देंगे, जिससे पार्टी और कार्यकर्ताओं को मजबूती मिलेगी और मिशन 2023 के संकल्प को पूरा करेंगे।  

अमित शाह का रोड़ शो एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक

अमित शाह रविवार को दोपहर 12 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेगें। यहां से हजारों कार्यकर्ता उनकी अगुवानी करते हुए जेईसीसी तक जाएंगे। एयरपोर्ट के बाहर पंडित मंत्रोच्चार करेंगे। वहीं महिला मोर्चा की कार्यकर्ता रंगौली सजाएगी। पूरे 9 किलोमीटर तक अमित शाह के रोड़ के दौरान हजारों किलो फूलों की बरसात होगी। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अलग- अलग स्वागत द्वार बनाए हैं। सभी विधानसभा क्षेत्रों के हिसाब से पूर्व विधायकों और वर्तमान विधायक दिखाएंगे शक्ति प्रदर्शन । कार्यकर्ताओँ में इसे लेकर भारी उत्साह है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here