- Advertisement -
जयपुर। राजस्थान एससी ,एसटी एंपावर्ड विमेन एसोसिएशन की ओर से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जामडोली स्थित महिला छात्रावास में संस्था की तरफ से 40 कुर्सीऔर 40 टेबल और स्टेशनरी वितरित की गई। संविधान दिवस के उपलक्ष में ज्योतिबा राव फुले की पुण्यतिथि के स्मरण और सामाजिक सरोकारों के तहत पर ये सहयोग किया गया। पे बैक टू सोसाइटी के तहत विचारधारा के पालन करते हुए कमजोर वर्ग के बच्चों की शिक्षा के साथ ही विकास को ध्यान में रखते हुए उन्हें प्रेरित किया गया।
इस इस दौरान संस्था की सीमा हिंगोनिया ,आरती ,लेखा ,उर्वशी, संतोष ,नीलम, सरला, दीपमाला, सामाजिक, न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अमिताभ कौशिक ,अशोक, कपिला एवं छात्रावास की समस्त छात्राएं मौजूद रही।
- Advertisement -