धौलपुर। खबर सेफऊ उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बदरिका से है जहां साथी शिक्षिका से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत के आरोपी लेक्चरार महेश चंद्र मीना को निलंबित कर दिया गया है। शिक्षा विभाग की ओर से कार्रवाई करते हुए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निदेशक कानाराम ने विज्ञान के लेक्चरर महेश चंद्र मीना को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
साथी महिला टीचर के साथ की छेड़छाड़
आपको बता दें कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 11 नवंबर 2021 को विद्यालय की महिला टीचर के साथ छेड़छाड़ की और अश्लील हरकत की। विरोध करने पर उसने शिक्षिका का बुरी नीयत से पीछा भी किया। इसका भी शिक्षिका ने विरोध भी किया। जब आरोपी समझाने से भी नहीं माना तो उसके खिलाफ शिक्षिका ने कोलारी पुलिस थाने पर मुकदमा दर्ज कराया। थाना एसएचओ नरेश पोसवाल ने आरोपी लेक्चरार को गिरफ्तार कर लिया । जिसे जांच में दोषी पाए जाने पर कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया गया । मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश गर्ग ने बताया कि पूरे प्रकरण की जानकारी शिक्षा विभाग बीकानेर के निदेशक कानाराम को दी गई । इस पर उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी शिक्षक व्याख्याता महेश चंद को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए।