मंत्रिमंडल विस्तार ,राजनीतिक नियुक्तियों पर आलाकमान करेगा फैसला- गहलोत

0
- Advertisement -

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 10 जनपथ पहुंचकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। इस दौरान गहलोत ने राजस्थान की और देश की राजनीतिक हालात पर लंबे समय तक चर्चा की। सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने मीडिया से बातचीत की। राजस्थान के संदर्भ में बैठक की पूरी जानकारी और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पूरी रिपोर्ट सोनिया गांधी को सौप दी है । अब अंतिम निर्णय पार्टी आलाकमान को करना है। पार्टी आलाकमान जो निर्णय करेगा वह मंजूर होगा।

राजनीतिक नियुक्तियों पर निर्णय आलाकमान

मुख्यमंत्री ने राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर भी कहा कि राजस्थान की राजनीति की सारी जानकारी आलाकमान को है ।राजनीतिक व्यक्तियों का फैसला भी पार्टी आलाकमान को ही करना है। इस पर जो भी चर्चा पार्टी के अन्य नेताओं से हुई है वह जानकारी भी सोनिया गांधी को दे दी गई है। राजनीतिक नियुक्तियों का फैसला पार्टी आलाकमान करेगी।

मीडिया तय करता है मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख

गहलोत ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि मीडिया राजस्थान मंत्रिमंडल के विस्तार की तारीख तय कर देता है और उसकी जानकारी मुझे खुद को नहीं होती है । मीडिया में खबरें पढ़ने या टीवी चैनल देखने पर पता लगता है कि राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार हो रहा है ! जब मंत्रिमंडल विस्तार होगा तब सबको पता लग जाएगा में हम सबके सामने करेंगे मंत्रिमंडल विस्तार ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here