- Advertisement -

मुंबई । शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को एक बड़ा झटका लगा है । राष्ट्रपति चुनाव में मतदान के बाद शिवसेना के 14 सांसद एकनाथ शिंदे गुट में जा सकते हैं। शिवसेना के 40 विधायकों की मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ बैठक हुई । इस बैठक में शिवसेना के 14 सांसद भी ऑनलाइन मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि यह बैठक मुंबई के ट्राइडेंट होटल में चल रही है । बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है ।इससे पूर्व यह माना जा रहा था कि राष्ट्रपति चुनाव से पूर्व यदि उद्धव ठाकरे राष्ट्रपति चुनाव के लिए यशवंत सिन्हा का समर्थन करते हैं,तो सभी सांसद इसका विरोध कर सकते हैं। लेकिन उद्धव ठाकरे ने द्रौपदी मुर्मू का समर्थन किया। इसलिए सांसद शांत रहे। अब सभी सांसदों ने एकनाथ शिंदे के साथ बैठक में शामिल होकर बता दिया कि वे उद्धव ठाकरे के नहीं एकनाथ शिंदे के साथ है।
- Advertisement -