लखनऊ। कोरोना के नए वैरीएंट ओमिक्रोन के खतरे के बीच चुनाव आयोग ने अलग-अलग इलाकों में दौरा करके प्रशासनिक अधिकारियों ,चुनाव आयोग के अधिकारियों, पुलिस प्रशासन के अधिकारियों और राजनीतिक दलों से चर्चा के बाद यूपी में समय पर चुनाव करने का निर्णय किया है। लखनऊ में मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चन्द्र ने कहा कि वर्तमान सरकार का कार्यकाल 14 मई को समाप्त हो रहा है। निर्वाचन आयोग सामान्य पोलिंग ही कराएगा। जीएसटी, एनसीबी, नोडल अफसरों के साथ भी चर्चा की है । हमारा प्रयास है कि प्रलोभन फ्री इलेक्शन हो।
राजनीतिक दलों ने की प्रोटोकॉल की पालना की बात
मुख्य चुनाव आयोग सुशील चंद्र ने कहा कि सभी राजनीतिक दल कोरोना प्रोटोकॉल की पालना के तहत चुनाव कराने की सहमति दी।
चुनाव आयोग घनी आबादी वाले बूथों को खुले में रहेगा महिलाओं की सुरक्षा बुजुर्गों की सुविधाओं का विशे लाने का प्रयास करेगा। महिलाओं की सुरक्षा और बुजुर्गों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखेगा। उन्होंने कहा कि पेड़ न्यूज़ पर भी चुनाव आयोग की नजर होगी । 5 जनवरी को मतदाता सूची जारी की जाएगी।