Home latest मोदीमय हई काशी, रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

मोदीमय हई काशी, रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

0

मोदी के रोड शो ने विरोधियों के छुड़ाए पसीने

रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

मोदी के रोड शो ने आखिरी चरण में भरा दम

वाराणसी । उत्तर प्रदेश चुनावों के आखिरी चरण के मतदान से पूर्व पीएम मोदी को भी आखिर में रोड पर उतरना ही पड़ा। वाराणसी में निकाले गए रोड शो में पीएम मोदी ने सभी विरोधी पार्टियों के नेताओं को सोचने पर मजबूर कर दिया। मोदी के साथ रोड शो में उमड़ी भारी भीड़ ने विरोधियों के छक्के छुड़ा दिए। मोदी कड़ी सुरक्षा के बीच अकेले ही गाड़ी पर सवार थे। उनके पीछे- पीछे पूरा काफिला चल रहा था। मोदी का लोगों ने हाथ हिलाकर और नारेबाजी कर अभिवादन किया। इस दौरान खुद पीएम भी लगातार लोगों का हाथ जोड़कर और हाथ हिलाकर अभिवादन करते रहे। रोड़ शो के आगे और पीछे तो बड़ी भीड़ थी ही सड़क के दोनों किनारों पर भी भारी भीड़ उमड़ी।

लोग जय सियाराम के नारे लगाते रहे। वहीं मोदी – योगी के नारे भी लगाते रहे। लोगों में भारी जोश देखा गया। लोग घरों , दुकानों की छतों पर खड़े होकर मोदी का अभिवादन करते नजर आए। जगह- जगह पर पुष्प वर्षा की गई। रंग – गुलाल और अबीर उडा़या गया। लोग रसिया गाकर और भी मोदी का स्वागत करते नजर आए। भाजपा के झंड़ों के साथ भारी भीड़ के चलते विरोधी पार्टी के नेताओं की मोदी ने आखिरी में छक्के छुड़ा दिए। वहीं आखिरी चरण के मतदान के प्रति भी लोगों में जोश भर दिया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version