गाजीपुर। बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी पर बड़ी कार्यवाही करते हुए सदर कोतवाली क्षेत्र के महुआ बाग स्थित इलाके में अंसारी मार्केट को कुर्क कर दिया है । पुलिस प्रशासन के अनुसार यह लगभग 10 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है। पुलिस प्रशासन ने मुख्तार मार्केट में बनी 17 दुकानों को शील किया है। मार्केट के ऊपर बना होटल गजल पहले ही ध्वस्त किया जा चुका है । गैंगस्टर एक्ट के तहत मुख्तार की सम्पति कुर्क करने से अन्य बदमाशों में भी असर जाएगा।
अंसारी की पत्नी के नाम से था मार्केट
गाजीपुर शहर के महुआ बाग इलाके में स्थित मुख्तार की मार्केट को कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि यह संपत्ति मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी और बेटे अब्बास अंसारी के नाम पर है। शहर के बीचो बीच बने मुख्तार मार्केट में 17 दुकानें बनी हुई थी, जिन्हें पुलिस ने कुर्क कर दिया है । सभी दुकानों को सीज कर दिया गया है । इससे पूर्व इस बिल्डिंग के ऊपरी स्तर पर बने मुख्तार अंसारी के होटल गजल को पुलिस ने पहले ही ध्वस्त कर दिया था। फिलहाल बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी पर कानून का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है जिससे मुख्तार ट्रेन में हड़कंप मचा हुआ है।