जयपुर। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने लेडी डॉन को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लेडी डॉन रेखा मीणा करौली की रहने वाली है ,जिसे मालपुरा गेट थाना पुलिस ने कई मामलों में गिरफ्तार किया है । पुलिस ने लेडी डॉन के सदस्य नजलु खान की दुकान से पिस्टल और कारतूस बरामद किया था ।आरोपी नजलू खान ने यह पिस्टल लेडी डॉन रेखा मीणा से खरीदना बताया। नजलू खान से हुई पूछताछ के बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए रेखा डॉन को हथियारों की तस्करी के मामले में करौली से गिरफ्तार कर लिया है । आर्म्स एक्ट के तहत पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक लेडी डॉन के नाम से मशहूर रेखा मीणा सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ धमकी भरे वीडियो डालती है और लोगों में दहशत फैलाती है। सोशल मीडिया पर दर्जनों दहशत फैलाने वाले वीडियो अपलोड भी किए हैं । आरोपी महिला रेखा मीणा पहले भी करौली में हथियार तस्करी के मामले में गिरफ्तार हो चुकी है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
- Advertisement -
- Advertisement -