राकेश बैरवा का मिला शव, हत्या कर बाइक सहित फेंका कुएं में, पुलिस ने निकाला

0
- Advertisement -

जयपुर। गांधीनगर थाना इलाके के दयानंद नगर झालाना डूंगरी से 8 फरवरी को गायब हुए राकेश कुमार बैरवा का शव रामनगरिया थाना इलाके के सुनसान इलाके से हुए से बरामद किया है। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि राकेश कुमार बैरवा की हत्या कर शव को बाइक सहित कुएं में फेंक दिया था। पुलिस ने अभी हत्या की पुष्टि नहीं की है और उसका खुलासा भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही होगी। परिजनों का आरोप है कि मृतक राकेश कुमार भवन बनाने का काम करता था और 8 फरवरी को सुबह घर से निकला था । रामनगरिया स्थित रोड पर ही उसकी साइड चल रही थी जहां 2 दिन बाद में छत भरनी थी और छत भरने को लेकर का ठेकेदार और भवन मालिक के पैसों को लेकर विवाद था। परिजनों ने बताया कि राकेश कुमार 5 ₹7 लाख ₹ मांगता था और उसने पैसे मिलने पर ही छत भरने की बात कही थी। उसके बाद उसे सुबह अज्ञात लोगों ने फोन करके बुलाया और शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने 9 फरवरी तक राकेश को ढूंढने का प्रयास किया। संबंधित व्यक्ति से भी फोन पर बात की लेकिन उसने राकेश के आने के बारे में किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी । जब दूसरे दिन साइट पर जाकर देखा गया तो वहां पर छत भरी जा चुकी थी, इसको लेकर परिजनों ने उसकी हत्या का आशंका भी जताई। लेकिन पुलिस ने फिर भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की। इसके बावजूद पुलिस ने सही भूमिका नहीं निभाई। यहां तक कि पूर्व मंत्री कालीचरण सर्राफ भी मृतक के घर पहुंचे थे और पुलिस अधिकारियों से बात कर मृतक की तलाश करने की बात कही थी। महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश के पास भी परिजन पहुंचे थे और यहां भी उन्होंने मंत्री से राकेश को ढुंढने की अपील की थी और हत्या की आशंका जताई थी। मंत्री के फोन के बावजूद भी पुलिस में किसी तरह का रख दिया। उसके बाद परिजन एडीजी रहे रवि मेहरडा के पास में गए थे और उनके पास भी न्याय की गुहार लगाई थी। लेकिन 12 दिन तक पुलिस ने मृतक को तलाश करने की कोशिश नहीं की। पुलिस मैं ही जिन पर शंका व्यक्त की गई थी उनसे किसी तरह की पूछताछ की गई। यहां तक कि राकेश कुमार के फोन नंबर आखिर लोगों से बातचीत हुई थी। परेशान परिजन रोजाना की तरह आज भी उसे ढूंढ रहे थे तो रामनगरिया स्थित एक सुनसान कई सालों से बंद पड़े कुए के पास से बदबू आने पर उन्होंने नीचे जाकर देखा तब उन्हें बाइक नजर आई और एक शव नजर आया। उसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी, उसके बाद मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंची, एनडीआरएफ की टीम के साथ-साथ पुलिस की फॉरेंसिक टीम पहुंची और उन्होंने शव को बाहर निकाला । शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है ।लेकिन परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया है हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं और परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहा है।

- Advertisement -
Previous articleरेणुका पारगी का क्रिकेट खेलते वीडियो वायरल
Next articleसड़क हादसे में दूल्हा-दुल्हन की मौत
loktodaynews
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here