- Advertisement -
सायरा । उदयपुर जिले के सायरा के जंगलों में वगड़ियों की भागल में एक भालू के बच्चे ने पेड़ पर चढ़कर पैंथर से अपनी जान बचाई । हालांकि भालू के दूसरे भाई को पैंथर ने मार दिया ।लेकिन एक भालू का बच्चा पेड़ की चोटी पर चढ़कर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा । पैंथर भी एक बच्चे को मार कर चला गया। जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़े भालू का बच्चा ,पेड़ पर तो चढ़ गया लेकिन उतरना नहीं जानता था ।ऐसे में वह पेड़ के सबसे ऊपरी टहनी पर चढ़कर जोर जोर से रोने लगा ।आसपास के वनकर्मियों ने जब भालू के बच्चे की चीखने की आवाज सुनी तो भी मौके पर पहुंचे और भालू के बच्चे को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा। भालू का बच्चा अपनी सूझबूझ से ही खुद की जान बचाने में कामयाब रहा।
- Advertisement -