पार्षद अपेक्षा-भरत सनाढ्य सड़क हादसे में गंभीर घायल

0
- Advertisement -

मासूम बच्ची भी हुई घायल, जयपुर में ईलाज जारी
शाहपुरा , भीलवाड़ा। (रमेश पेसवानी) अलवर के पास दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक सड़क हादसे में शाहपुरा नगर परिषद की पार्षद अपेक्षा व उनके पति भरत सनाढ्य गंभीर घायल हो गए हैं। हादसे में उनकी मासूम बच्ची को भी चोटें आई हैं। हादसा इतना भीषण था कि पार्षद की लग्जरी कार क्षतिग्रस्त हो गई। पार्षद अपने पति व बच्ची के साथ दिल्ली से शाहपुरा आ रहे थे। हादसे के बाद तीनों घायलों को अलवर के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जिन्हें आज हालत गंभीर होने पर जयपुर रैफर किया गया है। हादसे में पार्षद अपेक्षा के कंधे व पसलियों में गंभीर चोट है। उनके पति भरत सनाढ्य के तीन जगह फ्रेक्चर बताए गए हैं। उनकी मासूम बच्ची के एक फ्रैक्चर हुआ है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here