जयपुर। राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति ने चिकित्सा मंत्री प्रसाद लाल मीणा से मुलाकात कर नर्सिंग भर्ती 2018 में नियुक्ति तिथि 2020 परिवीक्षा काल को लेकर ज्ञापन सौंपा। संघर्ष समिति के अध्यक्ष ओम सिंह मीणा ने बताया कि 28 अप्रैल 2020 को जारी नियुक्ति सूची में चयनित होने के बावजूद विभागीय त्रुटि के कारण प्रदेश भर के हजारों नवनियुक्त नर्सेज परिवीक्षा काल को लेकर चिंतित है। विभागीय गलती के कारण हजारों नर्सेज लगभग 3 से 4 महीने समय अंतराल को लेकर भयभीत है । जॉइनिंग सूची के जारी होने के 22 महीने बीत जाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं होने से नर्सिंग कर्मियों में रोष है। इस संदर्भ में पूर्व चिकित्सा मंत्री को भी कई बार ज्ञापन दिया जा चुके हैं। वर्तमान चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा को दी ज्ञापन दिया जा चुका है पर समाधान नहीं होने से नर्सिंग कर्मियों में रोष है। इस दौरान प्रदेश संयोजक पवन कुमार , लक्ष्मीकांत पंडित, जितेंद्र कटारा भी मौजूद रहे।
- Advertisement -
- Advertisement -