- Advertisement -
सीकर। दातांरामगढ़ इलाके में बिजारणिया कृषि फार्म के पास बने बोरवेल में खेलते- खेलते 4 साल का मासूम गुड़्डू गिर गया। बच्चे को बचाने का प्रयास जारी है। एसडीआरएफ , जिला प्रशासन, जिला प्रशासन, सैना के जवान, पुलिस के अधिकारी, जवान मौके पर है। बच्चे को सुरक्षित निकालने का प्रयास जारी है। बच्चे से लगातार बातचीत भी हो रही है। बच्चे तक ऑक्सीजन, हवा, पानी बिस्कुट पहुंचाए जा रहे है। साथ ही बोरवेल के पास में एक कुई खोदी जा रही है। जिससे बोरवेल के बराबर खोदकर बोरवेल काटकर बच्चे को बचाया जा सके। बच्चे को निकालने के लिए प्रशासन का दूसरा प्रयास भी जारी है । लेकिन बच्चा खड़ा नहीं हो रहा है जिसके चलते बच्चे को जुगाड़ बिलाई के माध्यम से ऊपर निकालने में परेशानी आ रही है। बच्चे की हरकतों को सीसीटीवी के माध्यम से लगातार मॅानिटरिंग किया जा रहा है।
- Advertisement -