Home latest वैद्य मघाराम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उदरासर में निर्मित जल मंदिर का...

वैद्य मघाराम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उदरासर में निर्मित जल मंदिर का विधायक ताराचंद सारस्वत ने किया उद्घाटन

0

लोक  टुडे न्यूज नेटवर्क

विजय कपूर की रिपोर्ट
श्रीडूंगरगढ़ l उप खंड श्रीडूंगरगढ़ के गांव उदरासर के दलीप कुमार पंचारिया ,देदाराम पंचारिया द्वारा निर्मित जल मंदिर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ग्रामवासियों , विद्यालय की व्याख्याता सुषमा सैन व स्टाफ द्वारा विधायक सारस्वत का भव्य स्वागत किया। विधायक जी के निजी सहायक सुधीर व्यास ने बताया कि विधायक सारस्वत ने कहा कि छात्र शक्ति को ही राष्ट्र की शक्ति कहा जाता हैविद्या एक ऐसा धन है,

जिसकी कभी भी लूट नहीं हो सकती पढ़ाई में कभी चूक न करें, क्योंकि इसी के आधार पर संसार के सामने आपके अस्तित्व का निर्माण होता है।सफलता के लिए मेहनत और लगन बहुत जरूरी है, बिना इनके सफलता का रास्ता कठिन होता है।शिक्षा एक ऐसा साधन है जिससे व्यक्ति बहुत बड़ा मुकाम हासिल कर सकता है। साथ ही विद्यालय का नामांकन देखकर विधायक ने स्टाफ की कार्य कुशलता को सराहनीय बताया, उन्होंने बच्चों से कहा शिक्षा के साथ साथ खेलकूद भी जीवन का अभिन्न अंग है ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version