Home latest मंत्री सुमित गोदारा ने की जनसुनवाई निस्तारण के दिए निर्देश 

मंत्री सुमित गोदारा ने की जनसुनवाई निस्तारण के दिए निर्देश 

0

लोक  टुडे न्यूज नेटवर्क

विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने शनिवार को सरदुलगंज स्थित अपने आवास पर जनसुनवाई की। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्रामीणों ने मंत्री गोदारा के समक्ष पानी, बिजली, सड़क, अतिक्रमण हटाने, स्कूलों और स्वास्थ्य केंद्रों में रिक्त पदों पर कार्मिकों की नियुक्ति सहित अनेक परिवाद रखे। मंत्री गोदारा ने संबंधित अधिकारियों को दूरभाष से आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। गोदारा ने कहा कि प्रदेश की संवेदनशील सरकार आमजन के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं और कार्यक्रम चला रही है। प्रत्येक पात्र व्यक्ति इनका लाभ ले, जिससे सरकार की मंशा के अनुसार सभी को समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश के ऐतिहासिक बजट ने आमजन को अनेक सौगातें दी हैं। इनका समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। इसके लिए प्रभारी मंत्रियों सहित अधिकारियों द्वारा नियमित समीक्षा की जा रही है। मंत्री गोदारा ने की विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत 69.17 लाख रुपए के कार्यों की अभिशंसा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री तथा लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत 69.17 लाख रुपए के कार्यों की अभिशंसा की है। गोदारा ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जोगियासन में टीन शेड और शौचालय निर्माण के लिए लागत 7.50 लाख, लूणकरणसर की मंडी आवासीय कॉलोनी के सेक्टर न. 3 में झूले लगाने के कार्य के लिए 3 लाख, कालवास गांव में भ्रमण पथ व मंजिया बेंच निर्माण के लिए 5.95 लाख, लूणकरणसर में भार्गव समाज की श्मशान भूमि में टीन शेड का निर्माण के लिए 4.95 लाख, लूणकरणसर के वार्ड नंबर 28 कुम्हार समाज श्मशान भूमि में टीन शेड निर्माण कार्य के लिए 4.95 लाख, लूणकरणसर के वार्ड नंबर 36 में नाई समाज सामुदायिक भवन निर्माण व झूले लगाने के कार्य के लिए 6.95 रुपए की अभिशंसा की गई है। गोदारा ने बताया कि लूणकरणसर गणगौर मैदान में मुख्य द्वार निर्माण, मरम्मत व रंग रोगन कार्य के लिए 14.90 लाख तथा लूणकरणसर के वार्ड नंबर 7 में ब्राह्मण समाज सामुदायिक भवन में टीन शेड निर्माण, सोलर संचालित लाईट लगाने व अन्य विकास कार्य-20.97 लाख रुपए की अभिशंसा की गई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version