Home rajasthan मोबाइल में बिजी ड्राइवर ने तेज रफ्तार कार को पुलिया में ठोका,...

मोबाइल में बिजी ड्राइवर ने तेज रफ्तार कार को पुलिया में ठोका, खुद सहित 12 मौत

0

 

लक्ष्मणगढ़, सीकर।   मोबाइल पर बतियाते तेज रफ्तार में निजी बस को ड्राइवर ने इतना गति से बस को  दौड़ाया की बस यूटर्न नहीं ले सकी और पुलिया से टकरा गई ,जिसमें ड्राइवर सहित 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 35 लोग  घायल हो गए।

राजस्थान में सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में जीवन सूर्य से टकरा गई हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई 35 लोग घायल हो गए घायलों को इलाज के लिए लक्ष्मण को घोषित करके अस्पताल ले जाया गया। सात की हालत गंभीर होने पर जयपुर के सवाई मानसिक अस्पताल रेफर किया गया।

मोबाइल पर बात करता ड्राइवर बस को घूमा नहीं सका, पुलिया से टकराया 

लक्ष्मणगढ़ पुलिया से बाई तरफ से जयपुर बीकानेर रोड की ओर जाना था बस को लेकिन ड्राइवर फोन पर बातें कर रहा था स्पीड बस की बहुत तेज थी इस कारण बस पूरी तरह से घूम नहीं सकी और सीधे पुलिया से टकरा गई बस का आगे का 3 से 4 फीट का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया प्रत्यक्ष दर्शन ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी की जोरदार धमाका हुआ ड्राइवर भी इसकी चपेट में आ गया बस का धमाका सुनने के बाद लोग पहुंचे। लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया पुलिस को सूचना दी उसके बाद लोगों के घर पहुंचे हादसे की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ट्वीट कर इस पर शोक जताया मौके पर पूर्व सांसद समय आनंद सरस्वती कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सैकड़ो लोग मौके पर पहुंचे सरकार की ओर से मंत्री सुमित गोदारा ने मृतकों की परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को ₹50000 मुआवजा देने की घोषणा की मुख्यमंत्री शर्मा ने दुर्घटना के तुरंत बाद सीख कर जाकर से मिलने को कहा था जहां पहुंचे मुलाकात की।

इनकी हुई सड़क दुर्घटना में मृत्यु

आपसे मैं मरने वालों में 12 लोगों में लक्ष्मणगढ़ निवासी आनंद केवल पत्नी केशव सिंह सिद्धकर निवासी बाबूलाल पुत्र आसाराम बापू निवासी गणेश गिरधर कमल पत्नी किशन सिंह लक्ष्मणगढ़ निवासी सोनी देवी पत्नी मिट्ठू राम लक्ष्मणगढ़ निवासी सरोज पत्नी सुभाष लक्ष्मणगढ़ के सीटों की ढाणी राजस निवासी विनीत लक्ष्मणगढ़ के वार्ड निवासी सीमा वाल्मीकि घुमा बासनी निवासी किरण कुमार नेचुआ मार्शल निवासी कमला जाजोद निवासी बनारसी मेघवाल फतेहपुर के कर का बड़ा निवासी नीरज और आदित्य मेघवाल खाजूवाला बीकानेर निवासी प्रमोद सिंह की मौत हो गई।

एसके अस्पताल सीकर के सुपरिंटेंडेंट महेंद्र कीचड़ ने बताया कि 37 घायलों को सीकर में लाया गया है इनमें से साथ को जयपुर रिफंड कर दिया गया है गानों में अनिल शर्मा साहिल खान अमित अक्षरा सिंह माया संजू सोनिया वंशिका दीपिका राजेश सावित्री राहुल पिंकी ममता सौम्या मनीषा जागरण प्रिया राधा गोपाल राम वर्षा हेमंत अंकित संपत्ति देवी अंकित भूतनी अधिक रिंकू कनिका शामिल है।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version