झुंझुनू । जिले के भैंसावत कला निवासी हवलदार सुजान सिंह नक्सली हमले में शहीद हो गए। शहीद के भतीजे बंटी सिंह ने बताया कि उनकी पार्थिव देह गुरुवार को दिल्ली हवाई अड्डे से सड़क मार्ग से होते हुए पैतृक गांव भैसावता कलां पहुंचेगी । इसके बाद उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। आपको बता दें कि सुजान सिंह 1994 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे ।वह 21 नवंबर को अपने भतीजे के लड़के की शादी में शामिल होकर ड्यूटी पर गए थे। हवलदार सुजान सिंह के दो बेटे हैं। वे ओडिशा में कार्यरत थे और उड़ीसा में ही नक्सली हमले में उनकी शहादत हो गई ।
आपको बता दें कि 1 सप्ताह पूर्व हुई हेलीकॉप्टर हादसे में झुंझुनू की स्क्वाडर्न लीडर कुलदीप सिंह राव की भी शहादत हो गई थी।