लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर। कुन्दन पुरा स्थिति गोल्डन ऐरा एकेडमी के छात्र छात्राओं ने जयपुर शहर को पटाखों के जहरीले प्रदूषण से बचाने के लिए रैली निकाल आम जन को जागरूक किया। इस मोके पर गोल्डन ऐरा एकेडमी की प्रधानाध्यापिका पवनदीप गगऺ ने बताया कि दिवाली पर पटाखों से फेलने वाली जहरीली प्रदूषण पर्यावरण व धरती को व आम जन पशु पक्षी जीव जन्तु सभी को इस प्रदूषण से बचाने को लेकर छोटे छोटे छात्र छात्राओं ने प्रदूषण नहीं फैलाना है, पर्यावरण को बचाना है, के पोस्टर बना कर हाथों में लेकर जगतपुरा रोड़ पर रैली निकाली। बच्चों ने रैली निकाल कर आम जनता को जागरूक किया। रैली देखकर जनता ने संकल्प भी लिया की वे भाई चारे एवं प्रेम मिलन की दिवाली दीप जलाकर जयपुर शहर को वायु एवं ध्वनि प्रदूषण से मुक्त रखेंगे। इस पर्यावरण बचाव रैली का जनता ने बच्चों का आभार व्यक्त करते हुए बच्चों के इस उत्कर्ष कार्यों के लिए एकेडमी की प्रधानाध्यापिका पवनदीप गगऺ को बधाई दी।