लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
कठूमर, अलवर। (इकलेश शर्मा) सुप्रसिद्ध हीरामन देव बाबा का मेला रविवार को भरा जिसमें आसपास के गांवों के ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंचे। मेले में कठूमर विधायक रमेश खींची सहित काफी संख्या में श्रृद्धालु शामिल हुए। मेला कठूमर के मैथना गांव में प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। इसमें अलवर सहित अन्य जिलों से भी हीरामन देव बाबा के जाततरु आते हैं। यहां पर जहरीले कीड़े, सांप, बिच्छू और अन्य जहरील कीड़ों से पीड़ितों का इलाज होता है। मेले में कई भजन मंडिलियों ने प्रस्तुतियां दी।