सुभाष बिंवाल उपाध्यक्ष, राजेश वर्मा महासचिव
जयपुर ।डॉ० अम्बेडकर अधिवक्ता संस्था राजस्थान के द्विवार्षिक चुनाव में हितेश राही को डॉक्टर अंबेडकर अधिवक्ता संस्था राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है। मुख्य चुनाव अधिकारी हंसराज कुमार एडवोकेट और सहायक चुनाव अधिकारी मनोज पिंगोलिया एडवोकेट ने बताया कि वर्ष 2024-25 के चुनाव डॉ० अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी झालाना जयपुर में संपन्न हुए। जिसमें सभी मतदाताओं ने भागीदारी निभाई ।
मुख्य चुनाव अधिकारी हंसराज कुमार एडवोकेट ने बताया कि इसमे कुल मतदाता 980 थे, जिनमे से 672 मत पडे। लगभग 68 प्रतिशत मतदान हुआ। एवम मतगणना के पश्चात विजेता प्रत्याशियो को मुख्य चुनाव अधिकारियों निर्वाचन प्रमाण पत्र सौपे। चुनाव में एडवोकेट हितेश राही अध्यक्ष, सुभाष बिवाल उपाध्यक्ष, राजेश वर्मा महासचिव, रितु सांवरिया संयुक्त सचिव, गिरिश वर्मा कोषाध्यक्ष,प्रीति जाटव सांस्कृतिक सचिव निर्वाचित हुए। निर्वाचित हुए सभी पदाधिकारी को अंबेडकर अधिवक्ता संस्था के सदस्यों ने बधाई और शुभकामनाएं दी परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष हितेश राही ने कहा कि वह संस्था के सदस्यों के मान सम्मान का ख्याल रखेंगे और उनके हितों की लड़ाई लड़ने में कभी भी पीछे नहीं रहेंगे।