जयपुर। विद्याधर नगर सीट से दो बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके, कई सालों तक कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रहे ,वर्तमान में भी कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सीताराम अग्रवाल आज अपने कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे । विद्याधर नगर सीट से डिप्टी सीएम दिया कुमारी के सामने चुनाव लड़ा था और वह बड़े मार्जिन वोटो से चुनाव हारे थे ।इससे पूर्व विद्याधर नगर सीट से चुनाव हार चुके हैं ।लेकिन पिछले 50 साल से वह कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहे। इस दौरान उन्हें कांग्रेस पार्टी ने हर बार किसी ने किस पद पर बनाए रखा । सबसे पहले वह व्यापार प्रकोष्ठ में डॉक्टर गिरजा दास के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी जुड़े थे और उसके बाद से लगातार वह कांग्रेस पार्टी में ही काम कर रहे थे ।मौजूदा हालात को देखते हुए सीताराम अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का निर्णय किया है। उनका कहना था कि वह सनातनी है और भगवान श्री राम में भरोसा करते हैं। उनके अधिकांश रिश्तेदार भी भारतीय जनता पार्टी में है । ऐसे में परिवार सहित भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनने जा रहे हैं। राम अग्रवाल के भज