झालावाड़, अकलेरा।( हेमराज संवाददाता )जिले के कामखेड़ा सरकारी विद्यालय में बालक बालिकाओं ने मनाया, उत्सव, जिसमें राधा कृष्ण की झांकी बनाई गई।, राधा कृष्ण की महिमा का वर्णन किया गया। इस आयोजन के दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कामखेड़ा की शिक्षिका धापा मेम के द्वारा निशुल्क एक दिवसीय भोजन आयोजित किया गया।
। इस मौके पर प्रिंसिपल रामचरण मेहरा कार्यवाहक प्रिंसिपल राजेंद्र मीणा, कमलेश शर्मा लेखराज मीणा जमनालाल मीणा राधेश्याम मीणा मनोज कुमार धापा मेम खुशबू आदि मौजूद रहे।