Home rajasthan सुमन मीणा ने जमवारामगढ़ में शुरू किया प्रचार अभियान

सुमन मीणा ने जमवारामगढ़ में शुरू किया प्रचार अभियान

0

जमवारामगढ़। जमवारामगढ़ विधानसभा में सुमन
मीणा ने अपने चुनावी रण का किया आगाज ।विधानसभा क्षेत्र जमवारामगढ़ में सुमन मीणा ने “ढाणी- मौहल्ला-गाँव -गाँव जनसंपर्क अभियान “
के नाम से चुनावी प्रचार प्रसार का शुभारंभ किया। जमवारामगढ़ से विधायक का चुनाव लड़ रही सुमन मीणा ने अपना चुनाव अभियान का शुभारंभ अपनी कुलदेवी चावण्ड माताजी, शिवपरिवार, बालाजी महाराज, ठाकुरजी महाराज, श्री नायला भौमिया बाबा, श्रीलक्ष्मीनारायणजी मूर्ति, सातों बहिना मातामाई ग्राम कानडियावाला एवम् अन्य देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर किया। इस दौरान सुमन मीणा ने विधानसभा क्षेत्र जमवारामगढ
की ग्राम पंचायत ड्योडाडूंगर के गाँव कानडियावाला, ड्योडाडूंगर ग्राम पंचायत नीमला के गाँव श्रीनगर,हिंगवाला,किलचपुरी,
मैनपुरी,घाटी आदि एवं ग्राम पंचायत डगोता के गाँव बस्सी,खानिया,डगोता आदि गाँवों की ढाणियों, मौहल्लों एवम् घर -घर जनसंपर्क कर जनता का आशीर्वाद लिया।

इस अवसर पर सैकड़ो ग्रामीण और आसपास के लगभग एक दर्जन से अधिक गाँवो के लोग मौजूद रहे जिन्होंने एक स्वर में कहा कि जमवारामगढ़ को बदलेंगे और जमवारामगढ़ को ऐसी नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे जहां आज से 15 साल पहले जमवारामगढ़ को होना चाहिए था। सुमन मीणा ने कहा कि मेरा सिर्फ एक ही लक्ष्य है कि विधानसभा जमवारामगढ़ राजस्थान में सर्व श्रेष्ठ विधानसभा बने।यहाँ आधारभूत सुविधाओं का विस्तार हो, स्वास्थ्य-सडक-शिक्षा-सुरक्षा- पेयजल-क़ानून व्यवस्था के मामले मे जमवारामगढ़ राजस्थान मे सर्वश्रेष्ठ बने। सुमन शर्मा को इस दौरान ग्रामीणों ने मालाओं से लाभ दिया और उन्हें आशीर्वाद दिया और वोट देने का वादा भी किया

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version